नक्सलियों ने जन अदालत में अपने ही साथी को सुनाई मौत की सजा, 5 लाख के इनामी नक्सली का जंगल में मिला शव
Wednesday, Jun 21, 2023-05:45 PM (IST)

कांकेर/कोयलीबेड़ा (लीलाधर निर्मलकर): कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयली बेड़ा इलाके में नक्सलियों ने अपने ही साथी की गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने अपने साथी की हत्या कर शव को कोयलीबेड़ा के नजदीक जंगल में फेंक दिया था, शव के पास से पुलिस ने पर्चा भी बरामद किया है, जिसमें नक्सल संगठन की महिलाओं से दुर्व्यवहार के कारण मौत की सजा देने की बात लिखी गई है।
मानू दुग्गा नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन 17 का सदस्य था जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था, मानू वर्तमान में किसकेडो एरिया कमेटी का सदस्य था और कई नक्सल वारदात को अंजाम दे चुका था। नक्सलियों की तरफ से जारी बयान में मानू के द्वारा संगठन की महिलाओं से गलत व्यवहार की लगतार शिकायत थी, जिसे कई बार समझाइश दी जा चुकी थी लेकिन उसकी हरकत में सुधार नहीं आने पर जनअदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मानू दुग्गा पर 5 लाख का इनाम घोषित था। मामले की विवेचना की जा रही है।