निजी क्लीनिक में नवजात की मौत, परिजनों में उबाल, बोले-गंभीर हालत में भी डॉक्टर रिपोर्ट का इंतजार करते रहे,दहाड़े मार रोए

Sunday, Nov 02, 2025-06:52 PM (IST)

मैहर( प्रशांत शुक्ला): मैहर में नवजात की मौत का मामला सामने आय़ा है। मैहर के आरोग्यम हेल्थ केयर निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक नवजात की संदिग्ध मौत से परिजनों में आक्रोश फैल गया है। परिजनों का आरोप है कि क्लीनिक में बच्चों के डॉक्टर डॉ. प्रदीप निगम की अनुपस्थिति में नाक-कान-गला विशेषज्ञ महिला डॉक्टर ने गलत इलाज कर बच्चे की जान ले ली।

PunjabKesari

उनका कहना है कि सुबह नवजात को कफ की शिकायत पर क्लीनिक लाए थे । परिजनों का कहना है कि महिला डॉक्टर ने कई जांचें लिखीं और बच्चे को भाप दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई, उसे हिचकियाँ आने लगीं। परिजन तुरंत डॉक्टर के पास पहुँचे, लेकिन कथित रूप से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को नज़रअंदाज़ कर जांच रिपोर्ट आने का इंतज़ार करने को कहा।

इसी बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और गलत उपचार का गंभीर आरोप लगाते हुए क्लीनिक में रोना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने  जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ग्राम बराकला, थाना बदेरा का रहने वाला है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News