बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज की वार्मर मशीन में रखा 8 दिन का नवजात झुलसा, मचा हड़कंप
Friday, Aug 30, 2024-02:52 PM (IST)
शहडोल (कैलाश लालवानी) : मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जहां इलाज के लिए आया 08 दिन के बच्चा SNCU के वार्मर मशीन का टेंपरेचर ज्यादा होने की वजह से झुलस गया। नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला सामने आते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में एक नवजात को SNCU वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां SNCU की लापरवाही के चलते वार्मर मशीन में रखा नवजात टेंपरेचर ज्यादा होने की वजह से झुलस गया। परिजनों ने बच्चे की हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं सोहागपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और नवजात को लेकर MLC कराने जिला अस्पताल पहुंची है।