यहां पीएम मोदी का सपना है अधूरा, नगरपालिका के सामने धड़ल्ले से फैलाई जा रही गंदगी

6/17/2018 2:54:03 PM

शहडोल : मध्यप्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान का जनाजा कैसे निकल रहा है, इसकी बानगी शहडोल की नगरपालिका धनपुरी में देखने को मिली। नगर पालिका द्वारा डोर-टू-डोर कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यहां पॉलीथीन बैन है, लेकिन इसके बावजूद भी इस कचरे में पॉलीथिन का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहता है और इसे नगर के बीचों बीच खुले में फेंका जा रहा है।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह का कहना है कि बैन होने के बावजूद यहां पॉलीथीन के ढेर लगे हुए हैं, जिसे मवेशी खा रहे हैं और इससे उनकी मौत हो रही है। उनका कहना है कि इलाके में अधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का पूरी तरह से मखौल उड़ाया जा रहा है। मामले पर शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि पॉलीथीन की पर रोक के बाद भी खुलकर इसका प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए जो भी दोषी है उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News