अब होगा कड़ा एक्शन, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की OPD टाइम में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों को सीधी चेतावनी

Friday, Oct 24, 2025-07:17 PM (IST)

पन्ना(टाइगर खान): मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियाँ सामने आईं, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। शुक्ल ने साफ कर दिया कि ओपीडी टाइम में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों पर अब कार्रवाई की जाएगी।

OPD टाइम में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों पर एक्शन-शुक्ल

PunjabKesari

पन्ना जिले के जिला चिकित्सालय में पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अस्पताल के वार्ड, ओपीडी और इमरजेंसी का बारीकी से जायज़ा लिया है। इस दौरान शुक्ल ने मरीजों से सीधे बातचीत करके व्यवस्थाओं की हकीकत जानी ।  निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि कई डॉक्टर ओपीडी के समय में अपनी निजी क्लीनिक चला रहे हैं, जिस पर उन्होंने सख्त नाराज़गी जताई।

राजेंद्र शुक्ल ने साफ कर दिया कि अब ऐसे डॉक्टरों पर शिकंजा कसा जाएगा, और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने निर्देश दिए कि सीएमएचओ, सिविल सर्जन और कलेक्टर डॉक्टरों की नियमित मॉनिटरिंग करें, ताकि सरकारी अस्पतालों में सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे और आम जनता को बेहतर इलाज मिल सके। लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News