बुजुर्ग से 7 हजार की रिश्वत मांग रहे बाबू को मिला नोटिस, ऋण पुस्तस्क के नाम पर मांगी थी काली कमाई

Saturday, Jul 02, 2022-03:28 PM (IST)

गरियाबंद (मनमोहन नेताम): गरियाबंद के देवभोग तहसील में ऋण पुस्तिका के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। देवभोग में कलेक्टर के दौरे में इसकी शिकायत करने कोदोबेडा से जब 60 वर्षीय महिला सुन्दरमणि आवेदन लेकर विश्राम गृह पहुंची थी। दौरे के बाद कलेक्टर विश्राम गृह आने के बजाए, व्यस्तता के चलते वापस मुख्यालय लौट गए।

PunjabKesari

ऋण पुस्तिका के लिए 7 हजार की मांग

आवेदन लेकर कलेक्टर का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला के पास तभी तहसीलदार पहुंचे। बुजुर्ग और पीड़ित महिला ने फफककर रोते और गिड़गिड़ाते हुए बताया कि उनकी ऋण पुस्तिका गुम हो चुकी है। इसलिए वह नई ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन करने आई थी। उन्होंने बताया कि ऋण पुस्तिका की प्रक्रिया नायब तहसिलदार के दफ्तर में संपन्न हो चुकी है। लेकिन वहां का बाबू पुस्तिका के नाम पर 7 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है।

PunjabKesari

रिश्वत मांगने वाले बाबू को थमाया नोटिस 

बुजुर्ग महिला ने तहसीलदा को बताया कि प्रक्रिया के नाम पर पहले ही महिला ने बाबू को 1700 रुपये दे दिए थे। मामले में तहसीलदार ने तत्काल पीड़िता को दफ्तर ले जाकर पुस्तिका बनवा कर दी। साथ ही रिश्वत मांगने वाले बाबू को नोटिस थमाया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News