इमरजैंसी हेल्थ सुविधा के लिए भोपाल में आज से मिलेगी ओला कैब

Tuesday, Apr 21, 2020-02:04 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल में आम जनता की सुविधा के लिए आज से ओला कैब उपलब्ध होगी। ओला कैब की सुविधा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल से आने जाने के लिए दी गई है। इसके लिए कलेक्टर तरुण पिथोडे ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आज से जिले में ओला कैब की व्यवस्था शुरू की गई है। जिला प्रशासन की पहल पर 50 ओला कैब भोपाल में आपातकालीन हेल्थ सुविधा के लिए तैनात रहेंगी।

PunjabKesari

ओला एप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति मेडिकल सुविधा के लिए इसको बुक कर सकता है। इस सुविधा से शहर के 100 हॉस्पिटल को जोड़ा गया है। डॉक्टर को दिखाने, मेडिकल इमरजेंसी और केवल हॉस्पिटल तक जाने के लिये ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 20 अप्रैल के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में 1485 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसकी वजह से 76 लोगो की मौत हो चुकी है, कोरोना संक्रमितों की सबसे ज़्यादा संख्या इंदौर में है जो कि 897 है, वहीं भोपल में यह संख्या 254 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News