ओम बिरला 51 लाख पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे इंदौर, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

Tuesday, Jul 09, 2024-12:32 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला आज 51 लाख पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे। जहां रेसीडेंसी कोठी पर लोकसभा अध्यक्ष का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस विभाग की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष के पहली बार इंदौर आगमन पर उन्हें गॉड आफ ऑनर भी दिया गया।

PunjabKesari

मीडिया से चर्चा करते हुए ओम बिरला ने कहा कि पौधारोपण का जो अभियान इंदौर में शुरू हुआ है। वह पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और इस अभियान से सभी को एक बड़ी सीख मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News