crime news: 1.5 लाख के गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Jul 09, 2022-06:14 PM (IST)

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): सरगुजा पुलिस लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अलग-अलग मामले में नशीली दवाई इंजेक्शन और गांजा तस्करी करने के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल सरगुजा थाना पुलिस लंबे समय से नशे के खिलाफ नवा बिहान स्कीम के तहत कार्यक्रम चलाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है।

झारखंड से अंबिकापुर में लाया था नशीला पदार्थ

इसके साथ ही पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसने की कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक पांडे ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नशीली दवाई और इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो झारखंड से लाकर अंबिकापुर में खपाने की कोशिश कर रहा था।

1.5 लाख का गांजा बरामद 

वहीं दूसरे मामले में दरिमा थाना पुलिस ने डेढ़ लाख के गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई का नशे के सौदागरों पर भय दिखता नजर नहीं आ रहा है। वह लगातार दूसरे राज्यों से नशीली पदार्थ लाकर अंबिकापुर में खपाने की कोशिश करते हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News