कटनी में तेंदुए की खाल और नाखूनों के साथ एक गिरफ्तार

2/7/2020 7:00:04 PM

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी जिले में जंगली जानवरों  की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। एसटीएफ, वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो व वन विभाग कटनी की संयुक्त टीम ने एक आरोपी के पास से तेंदुआ की खाल व नाखून बरामद हुआ है। संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

PunjabKesari

जबलपुर में एस टी एफ और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को तेंदुए के खाल की तस्करी की जानकारी लगी थी। जिसके बाद टीम सक्रिय हुई और कटनी पहुंच कर वन विभाग कटनी के अधिकारियों को भी शामिल करते हुए एक संयुक्त टीम बनाई गई। संयुक्त टीम ने सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर पथरा और मझगंवा के बीच एक संदिग्ध को रोककर उसकी तलाश ली तो उसके पास से एक तेंदुए की खाल और जेब से 9 नाखून मिले। तेंदुए की खाल नाखून बरामद करने के बाद संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारम्भ कर दी हैं। पकड़ा गया आरोपी उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चंदवार निवासी कमलेश सोनी बताया जाता है। संयुक्त टीम का मानना है, कि इस पूरे मामले में कमलेश अकेला नही बल्कि कुछ लोग और भी शामिल हो सकते है, बहरहाल टीम ने कमलेश से पूछताछ कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News