सतना जिले में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ड्राइवर की मौत
Sunday, Oct 13, 2024-02:06 PM (IST)
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, मझगवां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई घटना रविवार सुबह की है। आपको बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू हुई और पलट गई ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया था और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक तुर्रा गांव का रहने वाला था युवक कैलाशपुर के लिए जा रहा था। गांव से कुछ दूर जाते ही ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया और सड़क से नीचे उतर कर खाई में पलट गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।