खंडवा में बिजली का तार टूट कर खेत में गिरा, करंट की चपेट में आया किसान, हुई दर्दनाक मौत

Thursday, Jan 16, 2025-04:26 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बिजली कंपनी की लापरवाही से एक किसान की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोट की बताई जा रही है। जहां जहां गुरुवार सुबह 9 बजे 45 वर्षीय किसान रफीक पिता हबीब खान अपने खेत फसल में सिंचाई के लिए पहुंचा था। खेत पर एलटी लाइन के तार टूटकर नीचे गिरे हुए थे। खेत में नमी होने के कारण करंट पूरे खेत में फैल हुआ था, जैसे ही किसान खेत के अंदर गया उसे करंट लगा आसपास के ग्रामीण उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।

युवक की मौत के बाद सुधारी व्यवस्था 

गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग अपनी लापरवाही दबाने के लिए खेत पहुंची और टूटे हुए बिजली के तार दुरुस्त करने लगी, मृतक के भाई यूसुफ के मुताबिक बिजली कंपनी को कई बार शिकायत के चुके थे। झूलते हुए तार कभी भी टूट सकते हैं जिसमें कोई अनहोनी का अंदेशा लग रहा है लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते हमारा भाई मौत के मुंह में चला गया। जिसमें सारी जवाबदेही बिजली कंपनी की है इसकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News