शाजापुर में काम के दौरान मजदूर को लगा करंट, उपचार के दौरान हुई मौत, चिकित्सकों पर भड़के परिजन

Thursday, Aug 01, 2024-12:10 PM (IST)

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक मजदूर को काम के दौरान करंट लग गया ,परिजन उसे तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और परिजनों को शांत कराया गया। मजदूर के शव को जिला अस्पताल लाया गया यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्लोदरी में रहने वाले सुरेश सुनहरा में पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण के काम में अपने भाई के साथ मजदूरी का काम कर रहे थे तभी पानी की मोटर को बंद किए बगैर उसका तार निकाल दिया। जिससे उसे करंट लग गया था।

PunjabKesari
 इसके बाद तत्काल सुरेश का भाई और ठेकेदार उसे अस्पताल लेकर पहुंचे यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी सुनेरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है परिजनों को भी पुलिस ने समझाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News