चर्चित हाथी मोती को वनतारा भेजने के आदेश, जू प्रबंधन बोला-मोती की मानसिक सेहत ठीक नहीं, उज्जैन से मादा हाथी लाने पर विचार

Monday, Oct 13, 2025-06:49 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के प्राणी संग्रहालय का चर्चित हाथी मोती एक बार फिर सुर्खियों में है। लगभग 65 वर्ष का मोती अपनी शिफ्टिंग को लेकर चर्चा में है।  हाई पावर कमेटी से मोती को वनतारा सेंटर भेजने के लिए एक पत्र आया है, लेकिन जू प्रशासन और वन विभाग इसके पक्ष में नहीं हैं। जू प्रशासन का कहना है कि मोती को इंदौर में ही प्राकृतिक माहौल में रखा जाए ।वही नगर निगम ने भी इस आदेश पर आपत्ति दर्ज कराते हुए एक लेटर लिखा है।

निगम आयुक्त दिलीप यादव का कहना है कि मोती की मानसिक स्थिति को देखते हुए इंदौर के चिड़ियाघर में रखना ही बेहतर होगा। मोती के लिए उज्जैन से उसके एक मादा हाथी लाने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि वो अकेला महसूस न करे।

हाथी मोती की मानसिक स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं- जू प्रभारी

 

PunjabKesari

इधर जू प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने साफ़ किया है की हाथी मोती की मानसिक स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं है।  ऐसे में वन्तारा तक सफ़र करना उसके लिए मुमकिन नहीं है । फिलहाल “मोती को ऐसे माहौल में रखा गया है जहाँ उसे कोई परेशानी न हो और अकेलापन भी न महसूस हो।

उन्होंने कहा कि  हर निर्णय मोती की भलाई और सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा। आपको बता दें की मोती हाथी काफी गुस्सैल और आक्रमक है , उसने कई बार चिड़ियाघर के कर्मचारियों को नुकसान पहुँचाया है, इसलिए उसे वनतारा भेजने को लेकर आपति जताई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma