सतना में गड्ढे में गिरी पोकलेन मशीन, ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

Saturday, Feb 22, 2025-11:56 PM (IST)

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में सीवर लाइन में काम के दौरान एक पोकलेन मशीन गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वार्ड क्रमांक 26 की यह घटना है। 

 जहां सीवर लाइन के लिए खुदाई की जा रही थी। इस दौरान मिट्टी धंस गई और पोकलेन मशीन गड्ढे में गिर गई. जबकि ऑपरेटर दब गया और उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद ऑपरेटर के शव को बाहर निकाला. मृतक नाम मनीष तिवारी है, बताया जा रहा है कि पीसी स्नेहिल कंपनी ने सीवर लाइन का ठेका लिया था। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News