रतलाम में हुआ दर्दनाक हादसा, देवास की दंपत्ती की मौत
Sunday, Nov 18, 2018-06:09 PM (IST)

रतलाम: जिले में इंदौर-नीमच हाइवे पर शहर के सालाखेड़ी विधानसभा चौराहे के पास रविवार शाम करीब 4 बजे ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार देवास की एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाले नीरज व्यास और उनकी पत्नी पायल व्यास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में उनका पुत्र ध्रुव भी सवार था जिसे मामूली चोटें आई है। ध्रुव की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पायल अपने पति और बच्चे के साथ रतलाम के काटजू नगर में अपने माता-पिता से मिलने गई थी। जिसके बाद वापस लौटते समय रास्ते में यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
चश्मदीदों के अनुसार कार को दो ट्रकों ने टक्कर मारी। कार रतलाम से सातरुंडा की तरफ जा रही थी। तभी इंदौर की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार सड़क के दूसरी तरफ जा पहुंची। इसी बीच जावरा की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक ने भी कार को टक्कर मार दी। दो ट्रकों से टक्कर लगने के बाद कार कार के परखच्चे उड़ गए।