
काम छोड़ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव संघ के कर्मचारी
3/19/2023 7:57:57 PM

पेंड्रा (अभिषेक गुप्ता): पेंड्रा में एक बार फिर पंचायत सचिव संघ ने मोर्चा खोला है और काम बंदकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिससे ग्राम पंचायतों का कामकाज ठप्प हो गया है। पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीय करण किए जाने की मांग को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के तीनों ब्लाकों में पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिवों का बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकारीकरण करने के लिए पंचायत मंत्री की ओर से आश्वासन दिया था, जोकि अब तक शासकीयकरण के संबंध में बजट में कोई प्रावधान नहीं करने के कारण पंचायत सचिवों में काफी रोश व्याप्त है। प्रदेश सरकार के द्वारा अगर मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आगे भी पंचायत सचिव संघ की ओर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।