पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Monday, Oct 21, 2024-07:25 PM (IST)

पांढुर्णा (पंकज मदान) : पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में पुलिस लाईन पांढुर्णा स्थित परेड ग्राउंड में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके बाद 01.09.2023 से 31.08.2024 तक देश में विभिन्न प्रदेशों के 216 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिसमें मध्यप्रदेश के 23 पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल है, का वाचन किया, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।

PunjabKesari

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक महोदय सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज कुमार सोनी एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूलों की माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही शहीद दिवस के महत्व को समझाया गया।

PunjabKesari

बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया, जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।

PunjabKesari

उक्त शहीद दिवस परेड समारोह में जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, पुलिस अधिक्षक महोदय सुन्दर सिंह कनेश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज कुमार सोनी, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके, समस्त एसडीओपी जिला पांढुर्णा, समस्त थाना प्रभारी, समस्त ऑफिस स्टाफ, पुलिस लाइन एवं SAF बल, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु  उपस्थित हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News