मदरसे के पास पार्किंग को लेकर बवाल, ट्रैवल्स एजेंसी संचालक व महिला मित्र पर हमला; युवती के बाल उखाड़े
Monday, Jan 19, 2026-03:03 PM (IST)
भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पना नगर में पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ट्रैवल्स एजेंसी संचालक, उसके भाई और महिला मित्र के साथ सरेराह डंडों और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने महिला के बाल तक उखाड़ दिए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना 16 जनवरी की रात की है, जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया। पीड़िता ने भी एक वीडियो जारी कर आपबीती बताई है। उसने दावा किया कि जब उनके साथ मारपीट हो रही थी, तब मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।
ऑटो हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय ट्रैवल्स एजेंसी संचालक विजय कुमार मिश्रा कल्पना नगर स्थित माधवी अपार्टमेंट में रहते हैं। घटना वाली रात वह अपने भाई विनीत मिश्रा और महिला मित्र पूर्णिमा दुबे के साथ इंद्रपुरी से लौटे थे। घर के सामने स्थित मदरसे के पास वे आमतौर पर अपनी कार पार्क करते थे। उस रात पार्किंग स्थल पर पहले से एक ऑटो खड़ा था, जिसमें तीन युवक बैठे थे। विजय ने ऑटो हटाने को कहा, इसी बात पर विवाद शुरू हो गया।
हजार रुपए मांगने और मारपीट का आरोप
पीड़ितों का आरोप है कि ऑटो में बैठे युवकों ने कहा कि पहले पार्टी के लिए एक हजार रुपए दो, तभी ऑटो हटेगा। विरोध करने पर तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। शोर सुनकर पास की बस्ती से कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और हमला करने लगे।
आरोप है कि हमलावरों ने विजय और विनीत को डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा। जब पूर्णिमा दुबे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई और उसके बाल इतनी जोर से खींचे गए कि वे उखड़ गए।
FIR दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
पिपलानी थाना प्रभारी टीआई चंद्रिका यादव ने बताया कि मामले में अड़ीबाजी, बलवा और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

