ग्रामीण की पीठ पर बैठकर सर्वे के लिए पहुंचा पटवारी, वीडियो वायरल

Saturday, Aug 17, 2019-01:07 PM (IST)

शिवपुरी(भूपेंद्र शर्मा): प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश लोगों के गले की फांस बन गई है। कई जिलों में तो बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। शिवपुरी जिले में भी भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर है। इससे कई स्थानों पर खड़ी फसलें तबाह हो गई हैंं। ऐसे में सरकार बारिश से हुए नुकसान के सर्वे करा रही है। लेकिन सरकारी मुलाजिम इसमें भी रसूख दिखाने से पीछे नहीं हटते। यहां एक पटवारी सिंध नदी पार करने के लिए ही ग्रामीण की पीठ पर सवार हो गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पटवारी पीयूष राजपूत नुकसान का सर्वे करने साखनोर, बदरवास आया था। वापसी में पटवारी ने ग्रामीण और स्वयं की जान जोखिम में डालकर ग्रामीण की पीठ पर सवार होकर नदी पार की। इस मामले में पटवारी का कहना है कि जब वह पिपरोदन से साखनोर सर्वे के लिए गया, तब रपट पर पानी न के बराबर था, लेकिन लौटने लगे तो पानी बढ़ गया। ऐसे में ग्रामीणों ने खुद उन्हें पानी पार कराने का बोला, बाद में किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News