ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता पर फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- तुरंत गिरफ्तारी हो

Thursday, Aug 18, 2022-07:52 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी के बाद पूरे प्रदेश भर में ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। ब्राह्मण समाज प्रीतम लोधी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस आपत्तिजनक बयान की निंदा की है। साथ ही बीजेपी नेता पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने शिवपुरी जिले के रन्नौद ग्राम में 17अगस्त को ब्राह्मण समाज और कथावाचक पंडितों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसके बाद ब्राह्मण समाज में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। एसपी ऑफिस में पहुंचे सैंकड़ों की संख्या में पुजारी और कथावाचकों के साथ ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन देकर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि प्रीतम लोधी पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News