मौसम के जलवे से परेशान लोग, तेज आंधी व बारिश से बिजली रही गुल

5/22/2019 2:14:18 PM

ग्वालियर: जिले में मंगलवार की रात एक बार फिर अचानक मौसम ने करवट बदली। जहां तेज हवाओं के साथ आंधी, बारिश शुरू हो गई। मौसम के एक दम बदले तेवर का सबसे ज्यादा असर बिजली व्यवस्था पर हुआ। तेज आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ कर बिजली की लाइन पर गिर गए जिससे शहर के अधिकांश हिस्सों में कई घंटों तक बिजली गुल रही।

PunjabKesari

हवा की तेज गति ने यातायात को भी प्रभावित किया। हवाओं की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा होने के कारण सड़कों पर वाहन फंस गए। करीब आधा घंटे तक आंधी चलती रही। फूलबाग,आपागंज और सिकंदर कम्पू क्षेत्र में 11 केवी की लाइनें टूट कर सड़कों पर गिर गई। हालांकि आंधी शुरू होते ही बिजली कम्पनी ने बिजली सप्लाई बंद कर दी थी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आधी रात तक बिजली गुल रहने से शहर के लोग परेशान रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News