अफसरों की कार्रवाई का डर! पेट्रोल पंप कर्मी ने एंबुलेंस को नहीं दिया पेट्रोल

Thursday, May 27, 2021-09:06 PM (IST)

शाजापुर: कोरोना चेन तोड़ने के लिए प्रशासनिक अफसर द्वारा की जा रही लोगों में डर बनती जा रही है। पिछले दिनों एक पेट्रोल पंप पर हुई कार्रवाई के बाद शहर के पंप पर भी इसका असर दिखाई दिया। शाजापुर टंकी चौराहे स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंची एंबुलेंस को पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया।

PunjabKesari

एंबुलेंस चालक यूसुफ ने बताया कि उसे एक पेशेंट का कॉल आया था। उसे अपने मरीज को लेकर पचोर जाना था। क्योंकि वह दूसरे पेशेंट को इंदौर के अस्पताल में छोड़कर आया था, इस वजह से उसके वाहन में ईंधन कम हो गया। लेकिन पंप पर पहुंचने के बाद उसे पेट्रोल नहीं मिला तो पेशेंट को निजी वाहन से जाना पड़ा। एंबुलेंस चालक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News