भोपाल नाव हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, दुर्घटना को बताया दुखद

Friday, Sep 13, 2019-03:35 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के खटलाघाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने  ट्वीट करके मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छोटा तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के करीब साढे चार बजे गणेश विसर्जन के दौरान दो नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से 6 लोगों को बचा लिया गया। मध्यप्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को मुआबजे के तौर पर 11 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News