जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने जा रहे आगर विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमकर हुई धक्कामुक्की
Monday, Sep 11, 2023-01:13 PM (IST)

आगर मालवा (सय्यद जाफर हुसैन) : नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने जा रहे आगर विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर आगर कोतवाली थाने पर ले जाया गया है।
सोमवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आगर जिले में प्रवेश करने वाली थी जिसमें आगर विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया जाना था। जिसको लेकर सैकड़ों किसान आगर विधायक निवास पर एकत्रित हो रहे थे और जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की जारी थी। जिसको लेकर आगर कोतवाली पुलिस ने विधायक विपिन वानखेड़े को उनके निवास से गिरफ्तार कर कोतवाली थाने पर लाया गया। वहीं पुलिस जब विधायक को गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां पर धक्कामुक्की भी हुई।
आपको बता दे कि जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने वाले थे लेकिन अचानक प्रोग्राम की वजह से दोनों बड़े नेता शामिल नहीं होंगे।