पुलिस की दबंगई , छात्र से बेवजह मारपीट कर तोड़े दांत

1/23/2019 11:10:01 AM

मुरैना: मध्य प्रदेश में अपराध इतने बढ़ गए हैं कि जनता की सुरक्षा करने वाला पुलिस बल भी इससे अछूता नहीं रहा। ताजा मामला जिले के रामनगर का है। जहां कोचिंग कलास जा रहे कि कुछ पुलिस कर्मियों ने  बेवजह पिटाई कर दी। घायल छात्र का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे शिवम तिवारी नाम पुत्र रामप्रकाश तिवारी मुरैना कोचिंग के लिए जा रहा था। तभी शहर स्थित गोपीनाथ की पुली के पास कुछ पुलिस वाले एक सीसीटीवी वाले वाहन में बैठे थे। उन्होने पीछे से हार्न बजाए जो किसी कारण शिवम को सुनाई न दिए । जिससे नाराज पुलिस आरक्षक आपा खो बैठा और शिवम को लात घुसों से पीटने लगा। आरक्षक की मार से शिवम का दांत टूट कर गिर गया। लेकिन आरक्षक ने उसे नहीं छोड़ा। छात्र की हालत खराब देखकर आसपास के लोग इक्टठा हो गए और बीच वचाव करके शिवम को उससे बचाया। बेवजह पीटने से नाराज वहां उपस्थित लोग व शिवम के परिजन सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल घायल छात्र का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी मामले में इंसाफ दिलाने की बात कह रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News