नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़ी अफीम की बड़ी खेप, लाखों में कीमत...

Tuesday, Feb 09, 2021-02:56 PM (IST)

शाजापुर (सुनील बोयल): मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में बेरछा थाना के तहत पुलिस ने 7 किलो अफीम पकड़ी है। अफीम की कीमत करीब 10.50 लाख आंकी जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक अफीम के 14 पैकेट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे की ये बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी से ये खेप बरामद की है। नशा तस्करों के खिलाफ जिले में ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में आरोपी इकबाल उम्र 49 साल निवासी जावरा को गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि यहां नशे के कारोबारी कहां से आए और कहां से ये अफीम ले जा रहे थे। इसकी पूछताछ पुलिस आरोपी से कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News