धनतेरस पर पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का सोना, तस्करी का इंदौर कनेक्शन आया सामने

11/12/2020 6:07:14 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): दीपावली से पहले छिंदवाड़ा पुलिस के हाथों करोड़ों रुपए का सोना लगा है। 11 नवंबर की देर रात छिंदवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना के मिली कि छिंदवाड़ा में इंदौर का एक व्यक्ति अवैध सोना लेकर पहुंच रहा है जिस पर पुलिस ने गिरिराज गुप्ता नामक व्यक्ति को धर दबोचा। गिरिराज के पास से 3 किलो सोना जिसमें 2689 ग्राम के लगभग आभूषण और 237 ग्राम का फाइन गोल्ड सॉलिड रूपी सोना कीमत 1.50 करोड़ के लगभग का और 183000 रु नगद बरामद किए । 
PunjabKesari

इंदौर निवासी गिरिराज गुप्ता सोने के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया है जिस पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला आयकर विभाग और gst विभाग को सौंप दिया है। मामले की जांच चल रही है प्रथम दृष्टया सारा मामला टेक्स से बचने और बिना बिल का सोना लाकर बेचना से जोड़कर देखा जा रहा है।

PunjabKesari

पकड़ाया व्यक्ति गिरिराज गुप्ता इंदौर के एक सोना कारोबारी संदीप सोनी के यहां काम करता है फिलहाल मामला जांच में है आयकर और gst विभाग ने इंदौर के सोना कारोबारी संदीप सोनी को छिंदवाड़ा में कागज़ात के साथ तलब किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News