पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 2 करोड़ ढाई लाख के सोने-चांदी के जेवरात पकड़े

11/5/2018 1:22:13 PM

मुरैना: जिले में आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन टीम एसएसटी ने एक करोड़ 12 लाख रूपए जब्त करने के बाद लगातार दूसरी कार्यवाही एक बड़ी सफलत प्राप्त की है। मध्यप्रदेश राजस्थान की सीमा चम्बल नदी के राजघाट पुल के पास अल्लावैली चौकी पर मुरैना निर्वाचन की एसएसटी टीम ने एक कोरियर वाहन से दो करोड़ 48 लाख रूपय की सोने चांदी की ज्वैलरी बरामद की है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार आज शाम आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरैना की अल्लावेली पुलिस चौकी के निर्वाचन दल प्रभारी की आगुवाई में धौलपुर राजस्थान की तरफ से आ रहे लग्जरी वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही थी।  तभी एक कोरियर वाहन क्रमांक up14 ht 018 को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें पीछे रखे एक प्लास्टिक की बोरी में पार्सल की तरह अलग-अलग पैकिंग कर रखे पैकेट मिले। जिसमें दो करोड़ 48 लाख की सोने चांदी की ज्वैलरी थी। जब वाहन में बैठे लोग मौके पर उक्त ज्वैलरी के बारे में कोई दस्तावेज पेश नही कर सके तो इस ज्वैलरी को जब्त कर जिला कोषालय लाया गया। आगे की वैधानिक कार्यवाही जांच के आधार पर की जाएगी ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News