पुलिस ने इस तरह किया तस्करों का भांडाफोड़

Monday, Jul 16, 2018-03:31 PM (IST)

रीवा : कोतवाली पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये कीमत आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सीएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि कचनी नदी के किनारे बनी झोपड़ी में यूपी के अनपरा से आए बबई भारती समेत चार अन्य लोगों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी।

PunjabKesari

पुलिस ने बबई के साथ कचनी निवासी अरविंद कुशवाहा,अमित कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा ,अल्लू उर्फ कौसर कुशवाहा बिलौंजी को गिरफ्तार कर हेरोइन बरामद कर ली। इनमें से अरविंद, अमित, अल्लू उर्फ कौसर पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस अब इनके यूपी कनेक्शन की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News