छतरपुर में 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर ,पैर में लगी गोली

Monday, Nov 18, 2024-01:18 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार की देर रात को पुलिस ने एक आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर कर उसे पकड़ लिया है। आपको बता दें कि यह आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी घटना के बाद से आरोपी फरार था। आरोपी पर पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा था रविवार की देर रात को पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया है आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम रविंद्र परिहार है जो देरी गांव का रहने वाला है और 20 दिन पहले ओरछा थाना पुलिस उसे देरी गांव पकड़ने गई थी। तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, इसके बाद आरोपी फरार हो गया था मातगुवां पुलिस ने रविवार की रात को एक बेयर हाउस के पास आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया आरोपी ने पुलिस पर फायर किया और भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आरोपी पर फायर किया आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे पकड़ कर जिला अस्पताल लाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News