इंदौर में पुलिस ने बनाया नारी शक्ति दल,स्कूटी से पेट्रोलिंग करेंगी महिला पुलिसकर्मी

Sunday, Oct 06, 2024-03:34 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा से नारी सुरक्षा को लेकर 100 से अधिक महिला कांस्टेबल को स्कूटी दी गईं, जिन्हें हर माह 15 लीटर पेट्रोल भी दिया जाएगा, वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह द्वारा बताया गया है की त्योहारों को देखते हुए प्रति दिन शाम को महिला कांस्टेबल स्कूटी से गरबा पंडाल में गरबा शुरू होने से खत्म होने तक थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती रहेंगी। वहीं बात की जाए तो पिछले दिनों जहां भी महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी घटना घटित हुई है। उन जगहों पर भी महिला पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी।

PunjabKesari इसी के साथ महिला पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति की महिलाएं भी साथ रहेंगी। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता द्वारा थानों को भी अतिरिक्त गाड़ियां दी गई हैं जो की थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करती नजर आएंगी। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया और इस अभियान में महिला सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी पूरे अभियान की पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News