पन्ना में कोरोना ड्यूटी में लगे थाना प्रभारी की सड़क हादसे में मौत

Monday, May 11, 2020-02:03 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी एमडी शाहिद की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह कोरोना पीड़ित मरीज की रिपोर्ट संबंधी कार्य से पन्ना आ रहे थे। रास्ते में अजयगढ़ घाटी के समीप उनका वाहन एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया, जहां उनका सोमवार को निधन हो गया। घायल आरक्षक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

थाना प्रभारी एमडी शाहिद की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा- 'पन्ना जिले के धरमपुर थाने में पदस्थ एसआई एमडी शाहिद के सड़क दुर्घटना में निधन होने का दुखद समाचार मिला। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें, यही प्रार्थना है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News