मुरैना में लॉज में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने तीन युवतियों समेत 6 लोगों को पकड़ा...
Thursday, Mar 21, 2024-06:36 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने एक लॉज से तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा है। आपको बता दें कि पुलिस को साईं लॉज में लंबे समय से देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की और लॉज से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पराग ऑयल मिल के सामने स्थित साईं पैलेस लॉज में अचानक पुलिस पहुंची यहां पर पुलिस को एक युवती और दो महिलाएं संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। जिनको पुलिस अपने साथ थाने ले गई है।
कोतवाली थाना पुलिस ने लॉज संचालक को भी पकड़ लिया है। सीएसपी राकेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने लॉज में रेड मारी लॉज के कमरों में पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।