इंदौर में बच्चियों की अनैतिक तरीके से चेकिंग करने वाली टीचर पर मामला दर्ज, मोबाइल के शक में उतारी गई थी यूनिफॉर्म

Friday, Aug 16, 2024-08:37 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के जिले के बड़ा गणपति चौराहा स्थित शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक शिक्षिका जया पंवार के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर मल्हारगंज पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए शिक्षिका पर नाबालिक बच्चियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उनकी अनैतिक रूप से चेकिंग किए जाने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है की इस मामले में बच्चियों के माता-पिता के द्वारा एक आवेदन मल्हारगंज थाने पर दिया गया था।

PunjabKesari
 जिसमें हाई कोर्ट तक यह मामला पहुंचा था, हाईकोर्ट के द्वारा इसमें जवाब तलब किए गए थे। वहीं इस पूरे प्रकरण में संबंधित शिक्षिका जया पंवार पर मल्हारगंज पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन बच्चियों के साथ शिक्षिका के द्वारा किए गए इस कृत्य पर गंभीर धाराओं में प्रकरण जरूर दर्ज हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News