कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घूमने वाले 9 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

5/7/2021 8:12:22 PM

रायसेन(नसीम अली): रायसेन जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है। बगैर किसी कारण घरों से लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी है। बावजूद इसके लोग सड़कों पर बगैर मास्क और बिना किसी कारण के घूम रहे हैं। इस कारण जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है तो वही पनिशमेंट की तौर पर उठक बैठक लगवा रही है।

PunjabKesari

आज दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा अम्बाडी में बेवजह घूमने वाले 9 लोगों को अम्बाडी शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में अस्थाई खुली जेल में बंद कर योगा करवाया एवं बेवजह घर से ना निकलने मास्क  लगाने की शपथ दिलाई गई। पुलिस द्वारा लगातार  क्षेत्र में घूम कर कोरोना कर्फ्यू के पालन करने की समझाइश दे रही है मगर बेपरवाह लोग बेवजह यहां वहां घूम रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा बेवजह घूमने वाले लोगों से पूछताछ की गई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अस्थाई खुली जेल में 1 घंटे के लिए बंद कर योगा करवाया गया एवं कोरोना गाइडलाइंस पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस अस्थाई जेल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए लोगों को दूर-दूर खड़ा किया गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक राजू चौहान, आरक्षक सुनील आरक्षक, धर्मेंद्र ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News