थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
5/28/2022 11:32:22 AM

सीहोर(धर्मेंद्र राय): सीहोर में श्यामपुर थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और एक होम गार्ड सैनिक को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई एक फरयादी की शिकायत पर की है।
दरअसल, फरयादी भागीरथ जाटव की बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने भगीरथ थाने गया वहां थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में फरियादी से 25 हजार रुपए की मांग की फरियादी ने अगले दिन लोकायुक्त पुलिस भोपाल को मामले की जानकारी दी।
इस पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर तय समय पर फरियादी को रुपयों के साथ थाने भेजा। जहां थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और एक होम गार्ड सैनिक ने फरियादी से 25 हजार रुपए लिए। रिश्वत की रकम थाना प्रभारी के हाथ में आते ही पहले से इंतजार कर रही लोकायुक्त पुलिस थाने पहुंची और थाना प्रभारी व होम गार्ड सैनिक अजय मेवाडा को रंगे हाथ पकड़ लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

बाइडन गर्भपात को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में अपनी बात रखेंगे

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड फैसले को पलटा, राज्य गर्भपात पर लगा सकते हैं रोक

बाइडन ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया