पुलिस टीम पर हमला SI हुआ घायल, स्थाई वारंटी को पकड़ने गई थी पुलिस

Monday, Oct 05, 2020-12:59 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। जहां स्थाई वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया है। इस हमले में एस.आई. राजकुमार यादव पर फरसा से वार कर घायल कर दिया है। घायल एस.आई. की कनपटी पर गंभीर चोट लगी है। इस दौरान आरोपियों ने किए हवाई फायर भी किये।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, crime, police assault, police, crime

घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के गुदारा गांव की है जहां पुलिस स्थाई बारंटी जगदीश ठाकुर को पकड़ने गई थी जहां जगदीश और उसके भाई वीरेंद्र ठाकुर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ फायरिंग कर लाठी, डंडों, फरसा से हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादा घायल सब इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गईं हैं और आरोपियों की सघनता से तलाश कर रहीं हैं। घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News