BJP नेता के बदले सुर, CAA, NRC के विरोध में Facebook पर डाली पोस्ट

Wednesday, Feb 05, 2020-10:08 AM (IST)

इंदौर: नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी नेता अजीत बौरासी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है। इसमें बीजेपी नेता ने पार्टी लाइन से हटकर एक अनोखे ढंग से सीएए का विरोध किया है। उन्होंने सीएए के खिलाफ अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है, 'मैं भेड़ नहीं जो गलत के पीछे भी चलता रहूं'. साथ ही CAA-NRC को मुस्लिमों के साथ-साथ SC, ST, OBC के लिए भी हानिकारक बताया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पहले अजीत बौरासी ने 15 दिसंबर को इसी फेसबुक अकाउंट से नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में पोस्ट डाली थी। उन्होंने तब पोस्ट में लिखा था, 'मैंने अब तक अध्यादेश को जितना समझा है उससे किसी भी हिंदुस्तानी का नुकसान नहीं है'। लेकिन मंगलवार को उनके सुर बदले नजर आए और उन्होंने सीएए-एनआरसी के विरोध में यह पोस्ट डाल दी।  जिक्रयोग है कि अजीत बौरासी उज्जैन जिले की आलोट सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News