प्रवीण पाठक का विरोध, प्रदर्शन कर्ताओं ने हराने का किया दावा

11/9/2018 1:05:39 PM

ग्वालियर: जिले में विधानसभा चुनाव को बस कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन टिकट को लेकर प्रदेश कांग्रेस का अपने ही कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध भी तेज हो रहा है। दक्षिण से प्रतिष्ठा पूर्ण सीट पर प्रवीण पाठक को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही कांग्रेस में ही विरोधी स्वर उठने लगे हैं। 

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिन भर विरोधी खेमा प्रदर्शन और नारेबाजी करता रहा। देर शाम प्रदर्शनकर्ता विलास पैलेस पहुंच गए और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सिंधिया के विरोध में तो कुछ नहीं कहा लेकिन पैराशूट प्रत्याशी नहीं चलेगा के नारे लगाए। विरोध करने वाले कह रहे हैं कि अब नामांकन के लिए 1 दिन का वक्त बचा है जिस तरह से रात में पाठक को प्रत्याशी घोषित किया गया उसी तरह उन्हें रात में नहीं बदला गया तो कांग्रेसी ही इनका विरोध करेंगे।यहां से पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह यादव तथा पिछले चुनाव में कुछ वोटों से हारने वाली रश्मि पवार शर्मा के समर्थक काफी आक्रोशित हैं। हालांकि यह दोनों दावेदार तो सामने नहीं आए लेकिन उनके समर्थकों के साथ ही यादव समाज के लोग खटीक समाज के लोग तथा अन्य लोग भी महल गेट पहुंचे थे और वहां धरने पर बैठ गए थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News