UP से गांजा तस्करी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने फिरोजाबाद से दबोचा

Thursday, Aug 18, 2022-07:39 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक 5 हजार के इनामी आरोपी को फिरोजाबाद से दबोचा है। आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। दरअसल, 2021 में ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा झांसी रोड थाना इलाके से एक ट्रक पकड़ा था जिसमें केले की आड़ में 960 किलो गांजा उड़ीसा से मंगाया गया था। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़कर जेल भेज दिया था और पूछताछ में पता चला था कि दीपक चौहान नाम के व्यक्ति ने गांजा भेजा था जो कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था।

PunjabKesari

इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी पर 5000 का इनाम घोषित किया था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और गांजा तस्करी के पूरे खेल का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News