जांच की मांग पर परोसी गालियां, वीडियो ने किया TI को बेनकाब

Wednesday, Feb 06, 2019-04:56 PM (IST)

शिवपुरी: सोशल मीडिया भी असामाजिक तत्वों को बेनकाव करने में अहम भूमिका निभा रहा है। बेशक अपराधी किसी विशेष पद पर ही आसीन क्यों न हो? उसे कानून का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही एक वीडियो शिवपुरी के टी आई का वायरल हुआ है। जिससे पता चलता है कि जनता को सुरक्षा देने का दावा करने वाले उन्हें किस कदर बेइज्जत करते हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, खनियाधाना के गांव देवखो में मंगलवार को एक शव मिला। जिसकी पहचान नातीराजा पुत्र महेंद्र सिंह यादव निवासी गड़ा मोटा के रूप में हुई । शव संदिग्ध परिस्तिथियों में मिलने के बाद जब नातीराजा के परिजन खनियांधाना पुलिस थाने पहुंचे। जब वे टी आई प्रदीप वाल्टर से जांच की बात कर रहे थे तो टी आई परिजनों पर भड़क गए और परिजनों को अश्लील गालियां देने लगे । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । मृतक के परिजन टी आई के व्यवहार सो नाराज होकर शव को शिवपुरी ले कर आए व पुलिस अधीक्षक से कार्रवई की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News