दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद मप्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Tuesday, Dec 17, 2019-03:57 PM (IST)

भोपाल, 17 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और राम जेठमलानी सहित अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिये स्थगित कर दी गई।
दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौर और अन्य नेताओं के साथ अपनी स्मृतियों का उल्लेख किया।
कमलनाथ ने कहा कि गौर मध्य प्रदेश के विकास पर इतना ध्यान देते थे कि जब उन्हें प्रतिनिधिमंडल के साथ तोक्यो भेजा गया तो वहां उन्होंने देश के बजाय केवल मध्य प्रदेश और इसके शहरों के बारे में बात की।
मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज की प्रशंसा की। उन्होंने दिवंगत नेता अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि वह उन्हें छात्र जीवन से उन्हें जानते थे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों नेताओं का आधी सदी तक प्रदेश की राजनीति पर असर रहा।
अरुण जेटली के बारे में चौहान ने कहा कि उनके हर दल में दोस्त थे। सुषमा स्वराज को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी के बाद देश में वह एक प्रखर वक्ता थीं। स्वराज ने विदेश मंत्रालय को जनता से जोड़ रखा था और ट्वीट के जरिये मिली लोगों की समस्याएं भी हल कर देती थीं।’’ चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें राजनीति में संत बताया।
कमलनाथ और चौहान दोनों ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन को एक संस्थान बताया और कहा कि चुनाव आयोग को एक नई पहचान और सम्मान दिलाने के लिये शेषन को याद किया जायेगा।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बाबूलाल गौर (89), कैलाश जोशी (89), सुषमा स्वराज (67), अरुण जेटली (66), राम जेठमलानी (96), एस जयपाल रेड्डी (82), पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन (86), बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा (82) और प्रदेश विधानसभा के चार पूर्व सदस्यों लक्ष्मी नारायण नायक (101), मेहरबान सिंह रावत (69) और राजबहादुर सिंह (82) के निधन की सूचना देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद सदन के सदस्यों ने दिवंगत नेताओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को बुधवार सुबह तक स्थगित कर दिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

This news is Edited By PTI News Agency

Related News

दिग्विजय सिंह झूठ बोलकर माहौल बिगाड़ने वाले नेता- वीडी शर्मा

कमलनाथ के सामने बैठक में भिड़ गए कांग्रेस नेता, जमकर की मारपीट

छतरपुर में BJP नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग, केंद्रीय मंत्री पर पूर्व मंत्री ललिता यादव ने साधा निशाना

BJP नेता ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी तो ASI ने थाने में खुद फाड़ दी वर्दी, VIDEO वायरल

भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी की बढ़ सकती है मुश्किलें, हिंदू के नाम पर घटिया काम करने के लगे आरोप

भोपाल में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर भरी हुंकार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने दी चुनौती

पैसों के लेन देने के चक्कर में जान से मारने की कोशिश, 5 लोगों ने दनादन चलाई गोलियां

इंदौर में युवती से युवक ने दोस्ती कर किया रेप, शादी का झांसा देकर लिए 2 लाख रुपए..

तेज पानी के बाद बाढ़ से फसले हुई तबाह कपास, सोयाबीन और मिर्च का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग

रीना ने अहमद को ही क्यों लिखा पत्र… यह सोची समझी साजिश! NCERT की किताब पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप