सामाजिक संगठन ने लॉकडाउन में आठ लाख लोगों को वितरित किए भोजन के पैकेट

Monday, Jun 01, 2020-11:22 PM (IST)

भोपाल, एक जून (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित एक सामाजिक संगठन ने कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में दो माह के दौरान लगभग आठ लाख लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करने का दावा किया है।
संगठन के एक सदस्य ने सोमवार को बताया कि उज्जयनी सेवा समिति के लगभग 60 कार्यकर्ताओं ने हर दिन भोजन तैयार किया और कोरोना वायरस के रेड जोन इन्दौर, उज्जैन और देवास जिलों में लोगों को वितरित किया।
समिति के संयोजक घनश्याम पटेल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहायता से तीन जिलों में लगभग आठ लाख लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News