भोपाल के राजाभोज हवाईअड्डे पर उतरते समय एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी

Tuesday, Jun 23, 2020-12:19 AM (IST)

भोपाल, 22 जून (भाषा) मुंबई से भोपाल आ रहे एयर इंडिया के विमान एआई-637 में यहां के राजाभोज हवाईअड्डे पर सोमवार शाम को उतरते वक्त कुछ तकनीकी खराबी आई, लेकिन विमान सुरक्षित उतर गया।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस विमान ने आपातकाल लैंडिंग नहीं की।

उन्होंने कहा, ''''इस विमान के लैंडिंग गियर में कुछ तकनीकी खराबी आई थी लेकिन पायलट ने उसे सुरक्षित उतार दिया।''''
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के कारण यह विमान करीब 45 यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए लगभग ढाई घंटे देरी से रात को 9 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुआ। इस विमान को बाद में हैदराबाद से मुंबई जाना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News