मध्यप्रदेश: कांग्रेस विधायक पी सी शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित

Saturday, Aug 01, 2020-09:29 PM (IST)

भोपाल, एक अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के भोपाल दक्षिण-पश्चिम के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
शर्मा ने शनिवार को वीडियो संदेश के जरिये मीडिया को बताया, ‘‘मैंने शुक्रवार को अपना कोरोना वायरस जांच करवाई, जो पॉजिटिव आया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी स्वस्थ हूं और मेरा उपचार भोपाल शहर के चिरायु अस्पताल में चल रहा है।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘... जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे निवेदन है कि वे भी अपनी जांच करवा लें और अपने आप को पृथक-वास पर रखें। धन्यवाद।’’
शर्मा मध्य प्रदेश के छठवें विधायक हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं तीन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, तुलसी सिलावट एवं रामखेलावन पटेल भी कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं पार्टी के एक अन्य नेता भी कोरोना वायरस के लिए संक्रमित हो चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News