मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, सात घायल

1/28/2021 5:38:46 PM

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) 28 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में राजगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर दूर आगरा–मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदनखेड़ी गाँव के पास बृहस्पतिवार तड़के एक कंटेनर ट्रक और टवेरा वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर में टवेरा मे सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घायलों को सारंगपुर के सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
पचोर के थाना प्रभारी डी. पी. लोहिया ने बताया कि आगरा–मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदनखेड़ी गाँव के पास हुए हादसे में उत्तप्रदेश के निवासी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोगों को गंभीर घायल अवस्था में सारंगपुर के सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण टवेरा वाहन की सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गयी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान टवेरा चालक वसीम (25) निवासी मालेगाँव, मोहम्मद हुसैन (10) निवासी प्रतापगढ़, जावेद (35) निवासी रायबरेली के रूप में हुई है। एक अन्य व्यक्ति की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि टवेरा में सवार होकर मजदूर उत्तरप्रदेश से मजदूरी करने के लिए मालेगाँव (महाराष्ट्र) जा रहे थे। कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन के दौरान ये मजदूर अपने घर लौट आए थे।
लोहिया ने बताया कि पुलिस कंटेनर ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News