मध्य प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का टीकाकरण पांच मई से : चौहान

5/3/2021 11:30:08 PM

भोपाल, तीन मई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण पाँच मई से शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए 5.29 करोड़ खुराक की संभावित आवश्यकता के दृष्टिगत कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों टीका निर्माताओं को क्रय आदेश जारी किए गए हैं।

चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए खुराकों की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए आयात की संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य यथावत जारी रहेगा।

चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कोविड कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण एक मई से होना था, लेकिन टीका निर्माता कंपनियों से खुराक प्राप्त नहीं होने के कारण इसमें देरी हो रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News