मप्र : पंचायत चुनाव के पहले चरण में 77 फीसदी मतदान, मुरैना में एक व्यक्ति की मौत

6/26/2022 12:40:46 AM

भोपाल, 25 जून (भाषा) मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान शनिवार को 77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मुरैना जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अंबाह गांव में कथित फर्जी मतदान को लेकर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना में विनोद पचौरी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि भिंड जिले में एक बूथ के पास पथराव की घटना में पुलिस उप-निरीक्षक अमित सिकरवार घायल हो गए।
पंचायत चुनाव के दौरान ग्वालियर और चंबल क्षेत्र समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसक घटनाओं की खबरें मिली हैं। शनिवार को 115 जनपदों की 8,712 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News