जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस नेता में गहमागहमी, मंत्री ने करवाया कलेक्ट्रेट से बाहर

Tuesday, Jan 21, 2020-04:01 PM (IST)

हरदा: मध्य प्रदेश की कांग्रेस में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब हरदा में एक कांग्रेस नेता को उन्ही के मंत्री ने उठवाकर कलेक्ट्रेट से बाहर करवा दिया। दरअसल, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा जन संपर्क मंत्री पीसी शर्मा से मिलने हरदा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने जैसे ही अपनी बात को रखना चाहा, कमलनाथ के मंत्री ने उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर से जबरन उठवाकर बाहर करवा दिया।

 

आप बीती सुनाते हुए शैलेंद्र वर्मा ने कहा, ' मैं अपनी बात लेकर जैसे ही पीसी शर्मा से मिलने पहुंचा, मंत्री जी ने मुझे डांटा और कहा कि मुझे पुलिस स्टेशन में बंद कर दो। वर्मा ने कहा, 'वो सरकार का हिस्सा हैं, वो हमारी चिंताओं को सुनने वाले हैं। मैं किसान कांग्रेस का राज्य महासचिव हूं, इसके बाद भी वो इसी तरह मेरे साथ व्यवहार कर रहे हैं।'

यही नहीं उन्होंने वहां मौजूद बाकी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, 'कई अन्य कांग्रेस नेता वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी एक शब्द तक नहीं बोला। सभी चाटुकार हैं।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News